राजेन्द्रनगर के महाकाल शिव मन्दिर में, उज्जैन के हरिहर जल से होगा भोले का अभिषेक

0
1080

लखनऊ 20 फरवरी। भगवान शिव का महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां राजधानी के शिवालयों में तेजी से चल रही है। राजधानी में महाशिवरात्रि का मुख्य आयोजन राजेन्द्रनगर द्वितीय मार्ग पर स्थित महाकाल शिव मन्दिर में मनाया जायेगा। पर्व को लेकर तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही है। यहां होने वाली भस्म आरती को देखने के लिये भोर के चार बजे भक्तो का तांता लगेगा जिसकी तैयारी में मन्दिर कमेटी के लोग अभी से व्यवस्था सम्भालने में जुट गये है। भक्तों को भस्म आरती व दर्शन करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

भस्म आरती 24 की सुबह चार बजे होगी –

उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर होने वाली भस्म आरती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये मन्दिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि 23 फरवरी की रात 2 बजे से रुद्राभिषेक प्रारम्भ हो जायेगा। जब कि भस्म आरती 24 की सुबह चार बजे होगी। भस्म आरती चार बजे से शुरु होकर 6ः30 तक चलेगी। अतुल मिश्रा ने बताया कि पूजन में उज्जैन के महाकाल मन्दिर की भस्म और हरिहर जल से अभिषेक किया जायेगा। इस बार कोलकाता की टीना कपूर ने भस्म आरती की बुकिंग कराई है। दोपहर 12ः30 से शाम 6ः30 बजे तक होने वाले रूद्राभिषेक की बुकिंग सुरभि शुक्ला और आशीष, अमिताभ अग्रवाल ने करायी है। महारूद्राभिषेक शाम सात बजे आरके सिंह के माध्यम से होगा। मन्दिर में पुष्प श्रंगार की बुकिंग भी हाउसफुल है।

Advertisement
Previous articleजहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत!
Next articleई-हास्पिटल बनने में लगेगा वक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here