उधार हो रही है यह जांच

0
810

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैक में न्यूक्लिक ऐसिड टेस्ट (नेट) की जांच पर संकट गहरा गया है। नेट के किट का बजट न होने पर उधार की किट से मरीजों की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि हर तरफ से हताश ब्लड बैंक को अब नेशनल हेल्थ मिशन के जल्द ही बजट देने का आश्वासन दिया है।

केजीएमयू के ब्लड बैंक में मरीजों को नेट की जांच कि या गया ब्लड यूनिट मरीजों को दिया जाता है। इस जांच से ब्लड में एचआईवी, हेपेटाइटिस सी तक सहित सूक्ष्म से सूक्ष्म बीमारियां भी पकड़ में आ जाती है। केजीएमयू के मरीजों को मात्र चार सौ रुपये लेकर एक हजार रुपये तक में दिया जाता है। यहां बीपीएल व मानक के अनुसार अन्य मरीजों को भी ब्लड बिना डोनर के दिया जाता है, लेकिन अब नेट जांच पर संकट के बादल गहराने लगे है। यहां पर नेट जांच के लिए केजीएमयू बजट उपलब्ध कराने में असमर्थ है।

Advertisement

इसके अलावा अन्य जगह से भी अभी बजट नहीं मिल पा रहा है, इस कारण नेट की जांच के लिए आने वाली किट उधार ली जा रही है। उधार का खाता भी लगभग तीन लाख रुपये के ऊपर पहुंच गया है। बताया जाता है कि काफी प्रयास के बाद नेशनल हेल्थ मिशन ने जल्द ही बजट दिये जाने का आश्वासन दिया है। ब्लड बैंक प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि लगातार कोशिश की जा रही है कि बजट आ जाए। नेशनल हेल्थ मिशन ने जल्द ही बजट दिये जाने आश्वासन दिया गया है। अभी किसी भी तरह से नेट जांच में कोई दिक्कत न आये इसकी कोशिश की जा रही है।

Previous articleसर्राफा व्यापारी का शव उन्नाव बंद बक्शे में मिला 
Next articleएडीजी एलओ को दी गई आईजी पर लगे आरोप की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here