– राजकीय निर्वाण विशेषी कृत सुधारगृह की घटना
– बीमार होने का कारण बताया गया फूडप्वाइजिनग
– घटना की जांच शुरू
लखनऊ। मानसिक मंदित निराश्रित बच्चों के लिए मोहान रोड पर स्थित राजकीय निर्वाण विशेषकृत संस्था के दो दर्जन संवासिनियों की अचानक तबियत बिगड़ गयी। इन्हें उल्टी दस्त शुरू होने के बाद इलाज के लिए लोकबंधु अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सुबह करीब पांच बजे दो जिसमें एक बालक व एक बालिका की मौत हो गयी। गंभीर हालत में एक बालिका को ट्रांमा व चार की हालत ठीक होने के कारण घर भेज दिया गया। बताया जा रहा था कि इस बाल सुधार गृह में रात से ही तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसपर निर्वाण संस्था द्वारा घटना को छिपाते हुए पहले इधर उधर इलाज कराया लेकिन जब स्थित अधिक बिगड़ने लगी तो इनको इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो की हालत बिगड़ने पर मौत हो गयी आैर एक को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। दो दर्जन बालक बालिकाओं के बीमार होने का प्रमुख कारण फूड प्वाइजिंग होना बताया जा रहा था ।
पारा क्षेत्र मे मोहान रोड स्थित राजकीय निर्वाण विशेषीकृत संस्था द्वारा मानसिक मंदित बच्चों के लिए सुधार गृह स्थापित है। इस सुधार गृह में वर्तमान में कुल 196 बालक व बालिकाएं है। बीते तीन दिनों के भीतर यहां की दो दर्जन संवासियों के उल्टी दस्त शुरू हो जाने पर पहले तो इधर उधर इलाज कराया गया लेकिन जब स्थित नहीं सुधरी तो इन्हे इलाज के िलए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें बुधवार को सुबह (नाम परिवर्तित ) रेखा व दीपक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि खाना खाने के उपरांत इन बच्चो के उल्टी दस्त शुरू हो गये। जिसपर पहले तो प्रबंधन ने इनका इलाज कराने की कोशिश की लेकिन जब हालात नहीं सुधरे तो इनको लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर सुबह दो की मौत हो गयी आैर एक की हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया। डाक्टरों ने इनको फूड प्वाइजन होना बताया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार लोकबंधु अस्पताल में 21 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर होने के कारण मौत हो गयी है। एक को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। चार की हालत ठीक होने के कारण उनको घर भेज दिया गया है। वर्तमान में 15 का इलाज लोकबंधु अस्पताल मे चल रहा है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मौके पर पहुंच की घटना की तहकीकात, जांच के उपरांत होगी दोषियों पर कार्रवाई