दिवंगत नर्सिंग संवर्ग (करोना वैरियस)के कर्मियों को देगें श्रद्धांजलि

0
3147

 

Advertisement

 

 

NEWS – इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ,नई दिल्ली एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,उत्तर प्रदेश, के आवाह्न पर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश,श्रद्धांजलि सभा  आयोजित करेगा। जिसमें (अप्रैल 2020 से 31 मई 2021) तक कोविड-19 मरीजों की सेवा करते- करते दिवंगत(शहीद) नर्सिंग संवर्ग (करोना वैरियस)के कर्मियों को अपने-अपने चिकित्सालयों में  31 मई ,दिन सोमवार , 1:00 बजे उनकी फोटो पर पुष्प,कैन्डिल अथवा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1ः30 बजे ही जो जहाँ है वहीं पर 2 मिनट का मौन धारण करेंगे । उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम सरकार को स्वयं संज्ञान में लेकर करना चाहिए था या विभागों को आगे बढ़कर इस कार्यक्रम को करना चाहिए था ,परन्तु इस समय कोविड-19और कोरोना कर्फ्यू के कारण शायद सम्भव नहीं हो पाया, इसलिए इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ मिल कर प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई हैं। इसी के साथ ही यह भी अवगत कराना है कि लगभग एक वर्ष से ज्यादा का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक किसी भी दिवंगत कर्मी को प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धारित किया गया 50 लाख भी नहीं प्राप्त हो सका है।ना ही मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी के लिए 25%राशि जो कि 3माह के लिए प्रोतसाहन के रूप में मिलना था वो भी शासन में बैठे अधिकारियों द्वारा केवल 3%कर्मचारियों को ही 14 दिनों का शासनादेश जारी हुआ है, जिसका भी विरोध सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किया है कि जब माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को देने हेतु समाचार पत्रों में कहा था तो मात्र 3%कर्मचारियों को वो भी 14 दिनो के लिए क्यों दिया जा रहा है? उक्त शासनादेश को भी तत्काल बदल कर सभी को दिया जाय अन्यथा कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है,जनहित को देखते हुए फिर भी सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी अपनी सेवाएं जान की बाजी लगा कर दे रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का भी कढाई से पालन करना ध्यान रखेंगे।

Previous articleदो माह में रोज के कोरोना संक्रमण में 95 फीसद की कमी
Next articleतम्बाकू व बीडी-सिगरेट पीने वालों को कोरोना का खतरा अधिक : डॉ. सूर्य कान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here