लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को इलाज में लापरवाही से युवती की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा ही नहीं कि बल्कि उसके शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वह लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि युवती रात भर दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर जांच कराते रहे लेकिन इलाज नहीं शुरू किया। हालत ज्यादा बिगड़ने बहुत फरियाद सुबह इंजेक्शन लगाया गया। जिसके कुछ देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया। इस पर केजीएमयू के प्रवक्ता डा. संतोष का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है, युवती काफी गंभीर हालत में आयी थी, यहा पर डाक्टरों ने वायरल इंसेफ्लाइटिस के लक्षणों को देखते हुए जांच करायी, तब इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी। गलत इंजेक्शन का आरोप गलत है, परिजन कैसे कह सकते है कि गलत इंजेक्शन लगाया गया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी शालू गौतम (16) को शुक्रवार से बुखार आ रहा था। परिजनों के अनुसार स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया, लेकिन सुधार न होने पर सिविल अस्पताल भर्ती कराने ले गये, जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू रेफर कर दिया गया। परिजन रविवार शाम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में कैजुअल्टी में दिखाने के बाद दूसरे तल पर मेडिसिन विभाग में भर्ती कराने भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इस बीच रात में रेजिडेंट डॉक्टर इलाज करने में आनाकानी करने लगे। मां दिव्या ने आरोप है उनके बेटी शालू पूरी रात बुखार व दर्द से परेशान रही। कई बार डॉक्टरों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
काफी कहने के बाद डॉक्टर आए भी तो कुछ जांचें लिख दी गईं। इस बीच जांच कराने के दौरान भी दिक्कत हुई। उन्होंने बताया कि सुबह जब उल्टी होने लगी तो एक बार डाक्टरों से फरियाद की गयी। इस बार भी आनाकानी करने पर हंगामे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि सुबह दस बजे इंजेक्शन लगा और करीब आधे घंटे बाद शालू ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नवयुग इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा थी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सेंटर के बाहर सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच मौके पर पहुंचकर पुलिस पहंुच गयी परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.