लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। यहां पर अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संतोष कुमार को बनाया गया है। यह पद डा. यूबी मिश्र के द्वारा केजीएमयू से इस्तीफा दिये जाने के बाद रिक्त चल रहा था। जबकि ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. समीर को फैकल्टी इन इंचार्ज ट्रामा सेंटर की जिम्मेदारी सौपी गयी है। वही इसके अलावा सात असि.फैकल्टी इन इंचार्ज ट्रामा सेंटर बनाये गये है।
केजीएमयू कुलपति डा. एमएलबी भटट् ने निर्देश जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संतोष कुमार को बनाया है। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार को बनाया गया है। ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. समीर मिश्रा को फैकल्टी इन इंचार्ज ट्रामा सेंटर बनाया गया है। वहीं आर्थोपैडिक विभाग के डा. शैलेद्र सिंह को असि. फैकल्टी इन इंचार्ज ट्रामा सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही सर्जरी विभाग के डा. संजीव कुमार, एनेस्थिसिया विभाग के डा. प्रेम राज सिंह, ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. यदुवेंद्र धीर, न्यूरो सर्जरी के डा. अंकुर बजाज, मेडिसिन विभाग के डा. सुधीर कुमार वर्मा, बाल रोग विभाद्मग की डा. सारिका गुप्ता को भी असि. फैकल्टी इन इंचार्ज ट्रामा सेंटर बनाया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.