लखनऊ। सआदतगंज उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि जिस तरह किसी भी सरकारी विभाग में व्यापारी का पंजीकरण आवश्यक है उसी तरह पंजीकृत
प्रभावी व्यापार मंडल में उसका पंजीकरण भी आवश्यक है ताकि कोई भी सरकारी विभाग अनावश्यक किसी व्यापारी का शोषण उत्पीड़न ना कर सके।
उन्होंने टीम के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए उनसे संकल्प करवाया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में प्रतिकूल मौसम में ग्राहक के दुकान पर होने पर भी यदि किसी व्यापारी की समस्या आती है तो अपने प्रतिष्ठान को छोड़कर व्यापारी की समस्या में जाना उनकी प्राथमिकता होगी तभी वो शपथ लें जिस पर उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की तभी उनको शपथ ग्रहण कराई गई
संदीप बंसल ने कहा कि आज ऑनलाइन के जमाने में अपने ग्राहक के प्रति आपका व्यवहार अत्यंत सम्मानजनक होना चाहिए। बाजार साफ सुथरे तथा अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए।
संदीप बंसल ने अध्यक्ष पद पर दीपेश गुप्ता, महामंत्री विक्रांत यादव, कोषाध्यक्ष चन्द वीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत साहू, रोहन गुप्ता, मयंक जैन, रीशू गुप्ता, उपाध्यक्ष राजन नाग,सुनील वर्मा, अमित खत्री, राम जी गुप्ता, संगठन मंत्री पूरन सिंधी, नूर अहमद को बनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल,अखिल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम क्षेत्र के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव पार्षद अनूप कमल सक्सेना, युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, प्रदेश युवा महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, जिला प्रभारी पतंजलि यादव, जिला महामंत्री सनत गुप्ता, युवा महामंत्री शुभम मौर्य, कोषाध्यक्ष आदित कमल सक्सेना, सोशल प्रभारी संजय निधि अग्रवाल,उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी, वरिष्ठ संरक्षक प्रबोध जैन, अशोक गुप्ता, जयशंकर खन्ना,अरुण कुमार त्रिवेदी,धर्मेश साहू, हरीश अवस्थी
सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।












