लखनऊ । डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) उप्र. के संस्थापक महामंत्री फार्मेसी रत्न स्व. राम उजागिर पांडेय की 22वीं पुण्यतिथि रविवार को प्रदेश भर के फार्मेसिस्टों ने मनाई। साथ ही उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। सिविल अस्पताल में हुए कार्यक्रम में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि देश में फार्मेसी को लगातार अपग्रेड करने की जरूरत है।
हम मरीज केंद्रित फार्मास्यूटिकल सेवाएं देकर बीमारियों से बचाव, पहचान और इलाज के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने का संकल्प लेते हैं। स्व. राम उजागिर पांडेय ने विकासशील भारत में विकसित फार्मेसी का सपना देखा था, जिसे पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। कर्मचारी नेता राम उजागिर पांडेय का छह जुलाई 2003 को बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था।
फेडरेशन के संरक्षक केके सचान, जिलाध्यक्ष शशि देवी सचान, जिला सचिव जीसी दुबे ने कहा कि स्व. पांडेय ने फार्मेसी छात्रों को एकजुट करके संघर्ष की शुरु आत की और संघ का गठन किया था। इस मौके पर एक्सरे टेक्नीशियन संघ के मृत्युंजय मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के राजेंद्र दुबे, राकेश मिश्रा, सुरक्षा प्रभारी प्रदीप दुबे, चीफ फार्मेसिस्ट आनंद मिश्रा, महेंद्र रावत आैर फार्मेसिस्ट श्रवण चौधरी मौजूद थे।