न्यूज। चक्रवाती तूफान ‘तितली” ने उत्तरी आंध्र प्र्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तटों के बीच गुरुवार सुबह श्रीकाकुलम जिले में प्रवेश कर लिया। लगभग 165-170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान के साथ भारी से भारी गाडि़या पलट गयी। तूफान की चपेट में आकर आंध्र प्रदेश में अब तक आठ लोगों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्रीकाकुलम जिले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि विजयनगरम जिले में तीन लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा बहुत से मकानों को नुकसान पहुंचा है तथा सैंकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गये । बिजली और टेलीफोन के खंभे उखड़ जाने से संचार सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है। तूफान से सबसे अधिक प्रभावित वे मछुआरे हुए हैं, जो मछलियां पकड़ने अशांत समुद्र की ओर गये थे।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी वास्तविक नुकसान का आकलन कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तूफान की स्थिति को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक की और युद्धस्तर पर बचाव तथा राहत कार्य किये जाने के निर्देश दिये। श्री नायडू श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











