*चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से विधायक ने बांटा प्रसाद*
लखनऊ । चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से बलरामपुर अस्पताल स्थित भाटिया बिल्डिंग में महा भंडारे का भव्य आयोजन हुआ। यहां पर सुनील कुमार, गोल्डी शर्मा, अनिल, कपिल वर्मा समेत अन्य भक्तों ने बजरंगबली का विधि विधान से पूजन किया और महाप्रसाद का भोग लगाया। हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इसके बाद बनारस अजगरा से भाजपा विधायक टी. राम ने भंडारे में पहुंचकर पूड़ी सब्जी, छोला चावल, बूंदी आदि प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ. सचिन वैश्य, डा. अमित सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार, कपिल वर्मा, कमल श्रीवास्तव, सर्वेश पाटिल, रजत यादव, महेंद्र, जितेंद्र, बड़कू, हनु, लिटिल आदि का विशेष योगदान रहा। भंडारे में बलरामपुर के निदेशक डा. दिनेश कुमार, सीएमएस डा. एसके पांडेय, एमएस डा. हिमांशू चतुर्वेदी, डा. एपी सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डा. हिमाशू प्रताप सिंह समेत पूरे स्टाफ, वरिष्ठ पत्रकारों, कई पार्टी के नेता, समाजसेवी ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया यहां प्रतिवर्ष बड़े मंगल यह दूसरे या तीसरे मंगल पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ महा भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से सहयोग करते हैं। नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया महासंघ का यह महा भंडारा लखनवी तहजीब का एक साक्षात उदाहरण है। जहां सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर महा भंडारे का आयोजन कई वर्षों से करते आ रहे हैं।