लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी का ज्योतिर्विज्ञान विभाग अब नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श प्रदान करेगा। यह सुविधा अभी फिलहाल एक महीने तक ही देने की तैयारी है। आगे का निर्णय बाद में लिया जाएगा।
्
लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अब ज्योतिष परामर्श केंद्र की शुरुआत कर दी गई है। यह केंद्र पहले महीने नि:शुल्क परामर्श प्रदान करेगा। यह केंद्र करियर, स्वास्थ्य, शिक्षा, विवाह, संतानोत्पत्ति, संपत्ति और यात्रा सहित कई व्यक्तिगत मामलों में सहायता प्रदान करता है।
अधिकारियों के अनुसार, सेवाओं में कुंडली निर्माण, प्रश्न-आधारित कुंडली, हस्तरेखा विज्ञान और वास्तु परामर्श शामिल हैं, जो पारंपरिक ज्योतिषीय प्रथाओं के अनुसार प्रदान किए जाते हैं।
केंद्र के समन्वयक श्यामलेश कुमार तिवारी ने कहा, ” हमारा लक्ष्य ज्योतिष को एक संरचित और शोध-आधारित विषय के रूप में प्रस्तुत करना है जो लोगों को व्यावहारिक जीवन स्थितियों में मार्गदर्शन कर सके।
यह केंद्र सभी के लिए खुला है और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों की देखरेख में नियमित रूप से कार्य करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा देना और शैक्षणिक एवं व्यावहारिक सहायता के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना है।