महानिदेशक चि. स्वा. से रा. नर्सेज संघ ने वार्ता की, मांगे ना पूरी होने पर 7 जनवरी से दी आंदोलन की चेतावनी

0
688

लखनऊ। राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी ने महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश, डॉ. आर.पी. एस. सुमन से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान महामंत्री अशोक कुमार ने ए.सी.पी. एवं अन्य मांगों के संबंध में कोषाध्यक्ष गीतांशु वर्मा, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य स्मिता मौर्य के साथ अपनी बात रखी।

Advertisement

मांगो के संबंध में वार्ता करते हुए महानिदेशक ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मांगों पर आज से कल तक कार्यवाही हो जाएगी। जल्द से जल्द उचित मांगों को निस्तारण करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

महामंत्री अशोक कुमार नेबताया वार्ता करते हुए हम सभी ने महानिदेशक को प्रार्थना-पत्र देकर यह अनुरोध भी किया गया कि यदि सात जनवरी 2026 तक ए.सी.पी. एवं अन्य मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया, तो बाध्य होकर राजकीय नर्सेस संघ, उत्तर प्रदेश द्वारा आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

महामंत्री अशोक कुमार ने बताया नर्सेज

संघ की मांगों को लंबे अरसे से शासन प्रशासन नजरअंदाज करता आया है लेकिन लंबे समय तक मांगों के निस्तारण के संबंध में इंतजार नहीं किया जा सकता है। इसलिए मांगों के ना पूरा होने पर 7 जनवरी से आंदोलन करना लगभग तय है।

Previous articleअमिताभ बच्चन, बादशाह और श्रेया घोषाल ने दी मास्टरशेफ इंडिया के नए सीजन की दस्तक
Next articleलव जिहाद में सहयोगियों को बचाने जुटे Kgmu के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here