बदमाशों ने मंदिर के महंत को मारी गोली

0
727

 

Advertisement

न्यूज। गोंडा के राम जानकी मंदिर मनोरम उद्गम स्थल के पुजारी पर हुआ जानलेवा हमला, रामविलास वेदांती मठ के संरक्षक है।
-बदमाशों ने मंदिर परिसर घुसकर महंत को मारी गोली, सुरक्षा के नाम पर होमेगार्डों की गई थी तैनाती
-गोली लगने से महंत सम्राट दास की हालत नाजुक,लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि कोविड की जांच पूरी हो गई है और उनको कमरे में गोली लगी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जाता है मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की थी नजर,
प्रधान अमर सिंह समेत कई लोगों पर पर महंत ने हमला करने का लगाया आरोप,
-पुलिस के आलाधिकारी मामले की कर रहे तफ़्तीश, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस जुट गई है।
-मंदिर भूमि विवाद को लेकर पहले भी महंत पर हमला हो चुका है।

Previous article19 अक्टूबर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक
Next article14 को नगर निगम में कर्मचारियो का धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here