मौत का बड़ा कारण है ब्रेस्ट कैंसर

0
523
Photo Source: honestdocs.co

लखनऊ। अगर आंकड़ों को देखा जाए, तो विश्व में हर साल करीब दो मिलियन महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आती हैं। वर्ष 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से छह लाख 27 हज़ार महिलाओं की मौत हो चुकी है। महिलाओं में मौत का सबसे बड़ा कारण स्तन कैंसर है। विकसित क्षेत्रों में महिलाओं में ब्रोस्ट कैंसर की दर अधिक है। ब्रेस्ट हर की हर गांठ कैंसर नहीं होती है फिर भी गांठ होने पर उसकी जांच करना जरूरी है। यह बात संजय गांधी पीजीआई की रेडियोलाजिस्ट प्रो. अर्चना गुप्ता ने ब्रेस्ट कैंसर पर आयोजित कार्यशाला में कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तन के भीतर या बाहर कोई गांठ महसूस होती है। ब्रोस्ट में दर्द के साथ अचानक उसका आकार का बढ़ रहा है। ब्रेस्ट से तरल द्रव निकल रहा है, तो तुरंत जांच कराएं। यह लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के हो सकते हैं। प्स्तन कैंसर की पहचान के लिए एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ब्रोस्ट मेमोग्राम, डिजिटल ब्रेस्ट मेमोसेन्थेसिस के बारे प्रशिक्षु रेडियोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन को जानकारी दी गई।

कार्यशाला में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बीएचयू वाराणसी और जीएसबीएम कानपुर डॉक्टर और टेक्नीशियन मौजूद थे। वर्कशॉप का लाइव वेबकास्टस किया गया। पीजीआई के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शिवकुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रशिक्षु रेडियोलॉजिस्ट को नई तकनीक की जानकारी मिलती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअस्पतालों की ओपीडी में टूडे दो घंटे इलाज, मुश्किल
Next articleअपेक्स ट्रामा सेंटर में पौधारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here