लखनऊ ।ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर चल रहे श्री श्री गणेश उत्सव में आज भक्तों को भीड़ दिन भर उमड़ी रही। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने के बाद उत्सव स्थल पर भक्तो में उत्साह का संचार हो गया है। काफी संख्या में लोग शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन कर रहे है ।
बृहस्पतिवार की सुबह गणपति बप्पा की पूजन अर्चना के साथ आरती की गयी । इसके बाद सुबह की पूजा पुष्पा व विजय ने किया।
उसके बाद भव्य तरीके से हुआ गणेशाभिषेक में 11 किलो दूध 11 किलो दही से गणेश जी का अभिषेक किया गया , जिसमें उपस्थित सुमन पवार ,नमिता शुक्ला, दिव्यांश शुक्ला, अमन विश्वकर्मा, आर्यन अग्रवाल, आनंद प्रजापति, उज्जवल शर्मा, रामनारायण, विशाल शर्मा आदि भक्त शामिल थे। भक्तों को प्रसाद के साथ श्री गणेश चालीसा का वितरण किया जा रहा है।