हीवेट रोड पर 1008 मखाना से हुआ शिवाजी जी मार्ग के राजा का श्रृंगार

0
101

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। हीवेट रोड,शिवा जी मार्ग पर आस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहा श्री श्री गणेश उत्सव में बुधवार को शिवाजी मार्ग के राजा की सुबह भव्य श्रृंगार करने के साथ ही आरती की गयी।

 

 

 

 

 

 

 

जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद थे। इसके अलावा 1008 मखाने से श्री गणपति महाराज का अभिषेक किया गया । इसमें सुनील अग्रवाल धर्मपत्नी के साथ और लोग मौजूद थे,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिसमें दिव्यांश शुक्ला, ओम प्रजापति, सुषमा पवार, सुमन पवार, गणेश शंकर पवार आदि भक्ति का मौजूद है। शाम को सिध्दीविनायक आरती के वक्त सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद थे। गणेश शंकर पवार नेे बताया सििध्दीविनायाक आरती में सैकड़ोोकी संख्या में भक्तगण मौजूद रहते हैं।

 

 

 

Previous articleगणपति महाराज का हुआ भव्य श्रृंगार और सिंदूराभिषेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here