अगले शिक्षण सत्र से 5 वर्षों तक नए फार्मेसी संस्थानो के खुलने पर रोक 

0
603

फार्मेसी संस्थानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाये रखने तथा रोजगार की संभावनाओं को बरकरार रखने हेतु फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया (पी सी आई) ने अगले शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 5 वर्ष तक नए फार्मेसी संस्थान खोलने पर रोक लगा दी है । दिनांक 6 और 7 अप्रैल को पीसीआई के 106वीं सेंट्रल कॉन्सिल बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था जिसे कल 17 जुलाई को सभी राज्यो, एवं केंद्रशासित प्रदेशो के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा को भेज दिया गया है तथा कौंसिल की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।

Advertisement

ज्ञातव्य है कि इस समय देश मे कुल 1,985 डिप्लोमा फार्मेसी संस्थान तथा 1,439 बैचलर फार्मेसी संस्थान संचालित हो रहे हैं जिनसे प्रति बैच 2,19,279 फार्मेसिस्ट छात्र शिक्षा ग्रहण कर पंजीकृत हो रहे हैं । कौंसिल के अनुसार जनसंख्या के अनुपात में फार्मेसिस्टों की संख्या मानक के अनुसार पूर्ण है । लगातार नए कॉलेजों के खुलने से प्रोफेसर की उपलब्धता कम हो रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है । वहीं भारी संख्या में पंजीकृत फार्मेसिस्टो को सरकारी व निजी क्षेत्रों में उचित रोजगार मिलना भी कठिन हो रहा है। इसलिए कॉन्सिल ने निर्णय लिया है कि अगले 5 वर्ष तक नए फार्मेसी कॉलेज खोलने की अनुमति नही दी जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदो मरीजों की मौत, समय पर इलाज न देने का आरोप
Next articleपीजीआई : 8 वर्ष बाद स्टॉल हुआ पैर कटने बचाने वाला उपकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here