टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट से टॉप पर है यूपी का रिकवरी रेट

0
722

Advertisement

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति की वजह से ही उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने इस नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखने पर जोर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन, सर्विलांस और टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया जाए, ताकि उत्तर प्रदेश जल्द से जल्द कोरोना की जंग जीत सके।

सीएम योगी ने सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर सर्वेक्षण, वैक्सीनेशन को तेजी से बढ़ाने और जांच की क्षमता को दोगुना करने के निर्देश दिए थे। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड के 30317 नए केस आए, इसी अवधि में जबकि 38826 लोग उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश में 2,66,326 कोविड टेस्ट संपन्न हुए हैं। इसमें 1,14,172 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम हुए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यह देश के सभी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ है। सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाये जाने के भी सीएम योगी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

*तीन करोड़ 38 लाख 99 हजार 259 घरों का सर्विलांस किया*

पिछली बार जब प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दी थी, तभी से प्रदेश में सर्विलांस टीम का गठन कर दिया गया था। यह टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वेक्षण कर रही है। सोमवार तक प्रदेश में 16 करोड़ 35 लाख 77 हजार 129 से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है। इस दौरान जो लोग भी संक्रमण युक्त पाए गए हैं, उनका टेस्ट कराकर इलाज शुरु कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक प्रदेश के दो लाख 44 हजार 680 इलाकों में पांच लाख 84 हजार 747 टीम दिवसों के माध्यम से तीन करोड़ 38 लाख 99 हजार 259 घरों का सर्विलांस किया है।

*एक करोड़ 25 लाख 59 हजार 034 लोगों को लगी वैक्सीन*

कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 25 लाख 59 हजार 034 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इसमें एक करोड़ 02 लाख 41 हजार 537 वैक्सीन की पहली डोज और 23 लाख 17 हजार 497 दूसरी डोज शामिल है। इसके साथ ही आज से यूपी में 18-44 वर्ष वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन अभियान सिर्फ सात जिलों में चलाया जा रहा है। ये जिले हैं लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली यानि की इन्हीं सात शहरों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Previous articleकोविड प्रबंधन के लिए अब सीएम की टीम-09, होगी सीधी निगरानी
Next articleगर्भवती के इलाज को लेकर हर जिले में एक अस्पताल आवंटित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here