दस मौत कोरोना संक्रमण से

0
713

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से दस मरीजों की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में लखनऊ जनपद के चार मरीज है, जब कि गैर जनपदों में कोरोना से मृतकों की संख्या छह है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी के विभिन्न कोविड हास्पिटलों व केजीएमयू में दो- दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि तीस वर्षीय लखनऊ निवासी पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट आ गया था। इसी प्रकार लखनऊ के ही 58 वर्षीय पुरुष को 28 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज को मधुमेह की भी शिकायत बनी हुई थी। इस दौरान पल्मोनरी फे ल्योर हो गया आैर मौत हो गयी। गैरजनपदों में सीतापुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। वही 65 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। डाक्टरों के अनुसार भर्ती के वक्त मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। अमेठी निवासी 54 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। इलाज के दौरान कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। सिद्धार्थ नगर, अाजमगढ़, लखीमपुर, उन्नाव में क्रमश: एक- एक मरीजों की मौत हो गयी।

Previous articleमहानायक अमिताभ बच्चन  काम करेंगे प्रभाष और दीपिका पादुकोण के साथ
Next articleअंधेंरे में 34 लाख का बिजली सामान उड़ाने की थी तैयारी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here