लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मरीजों के लिए टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू कर दी है। संस्थान का मानना है कि इससे ओपीडी में बढ़ती भीड़ को नियत्रिंत करने में मदद मिलेगी।
लोंिहया संस्थान के प्रवक्ता डा. श्री केश का कहना है कि ओपीडी में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में संस्थान ने अपील की है कि ओपीडी में आने में सावधानी बरतें या न आये। उन्होंने बताया कि सामान्य बीमारियों के निदान के लिए विभागों के अनुसार टेलीमेडिसिन सुविधा दी जा रही है। मरीज व तीमारदार बीमारी के अनुसार विभागों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे शाम पांच बजे तक सम्पर्क कर सकते है। शनिवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक टेली मेडिसिन के माध्यम से परामर्श ले सकते है। डा. श्री केश का कहना है कि ओपीडी चल रही है लेकिन भीड़ को नियत्रित करने के लिए ही यह सुविधा शुरू की गयी है।