तीन दुकानों सहित पाँच जगह लगी आग

0
770

गोसाईंगंज। अर्जुनगंज में सोमवार कुछ शरारती तत्वों की वजह से अचानक लगी आग से पांच दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुची फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा सकी।  जानकारी के मुताबिक अर्जुनगंज बाजार में चंदर यादव की झोपडी में चाय की  दुकान है। सोमवार देर रात उनके झोपड़े में अचानक आग लग गई। पास पड़ोस के लोगो ने उसे बुझाया।

देर रात कुछ शरारती तत्वों ने कुछ दूर स्थित मंशाराम की मुगफली की दुकान, शाबीर की गन्ने व फल जूस के दुकान, विश्वनाथ के झोपडी कार्यालय  में आग लगा दी। इस घटना में शाबीर की जूस निकलने वाली मशीन, इंजन, व जनरेटर भी जल गया। आस पास के लोगो ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी मिल सकी।

Advertisement
Previous articleखून की कमी होने पर शुरुआती चरण में गर्भवतियों को चयनित करें 
Next articleविचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here