टीबी कर्मचारियों की “चेतक” टीम ने संभाला मोर्चा

0
980

लखनऊ । शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों को राहत पहुचाने एवं टेस्टिंग, ट्रैकिंग, एवं ट्रीटमेंट को गति प्रदान करने के उद्देश्य से चेतक आरआरटी टीमों को उतारा गया है। यह निर्देश जिलाधिकारी लखनऊ ने दिया है। निर्देशानुसार चेतक आरआरटी जिला क्षय रोग अधिकारी लखनऊ डॉ॰ ए के चौधरी द्वारा दो दर्जन से अधिक ‘चेतक’ आर आर टी को तैनात किया गया है। योजना के अनुसार इन दोपहिया चेतक पर टीबी सुपरवाइजर (एस टी एस/एस टी एल एस )को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा होम आइसोलेसन में रह रहे मरीजों को त्वरित राहत,जांच,मेडिसिन किट आदि पहुचाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये थे, जिस हेतु उनके द्वारा चेतक आर आर टी के गठन की बात कही गयी थी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी लखनऊ द्वारा इन टीमों का गठन कर न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों में रवाना किया गया है। पार्टी लोगों को समय पर जांच और दवा की उपलब्धता बनाई जा सके।

Advertisement
Previous articleशुक्रवार को 900 कोरोना संक्रमित मरीज राजस्थानी में
Next articleमदद करते हुए ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के 5 साल पूरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here