प्लेन क्रेश में अपनों को खोने वाले परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की हेल्प करेगा टाटा समूह

0
143

न्यूज। टाटा समूह ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये नगद सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

Advertisement

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने ‘एक्स” पर एक बयान में एयर इंडिया की अहमदाबाद लंदन की उड़ान संख्या 171 की ाासद दुर्घटना पर समूह की ओर से गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ” टाटा समूह इस ाासदी में प्राण गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देगा। हम घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च उठायेंगे और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उन्हें पूरी मदद मिले और उनका ध्यान रखा जाये।

श्री चंद्रशेखरन ने इसके अलावा अहमदाबाद के बीजे मेडिकल्स के छााावास भवन के पुर्निर्माण में मदद की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह इस अकल्पनीय दुख के समय में प्रभावित परिवारों और समूदायों के साथ खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया का संचालन टाटा समूह के हाथ में है।
अहमदाबाद विमान हादसे के शिकार ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 230 यााी और चालक दल के दो पायलट सहित 12 सदस्य सवार थे।

Previous articleअहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसे पर Kgmu टीचर्स एसोसिएशन दुखी
Next articleKgmu डाक्टर सहित पांच नये मरीज संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here