लखनऊ। राजधानी में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। यहां के निजी अस्पताल में दो स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल रेफर करा कर ले गये है,जब कि दूसरे मरीज की हालत गंभीर बनी है आैर क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों में एक मरीज इंदिरा नगर का रहने वाला है। स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता के लिए सीएमओ ने आईएमए के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी को निर्देश दिया है कि स्वाइन फ्लू का मरीज आने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
स्वाइन फ्लू के दोनों मरीज में से इंदिरा नगर निवासी मरीज निजी अस्पताल में भर्ती होने से पहले बलरामपुर अस्पताल से लेकर केजीएमयू तक परिक्रमा कर चुका था, लेकिन पर भी जांच न होने व तत्काल इलाज न मिलने पर निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद इलाज शुरू हुआ। निजी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इनमें इंदिरा नगर निवासी मरीज के परिजन रेफर करा कर गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल चले गये है।
जब कि दूसरे मरीज जिसकी उम्र 63 वर्ष के आस-पास है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आैर क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग को इन मरीजों के भर्ती होने के बाद जानकारी मिली, तो आनन-फानन में सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू जांच किट व दवाएं रखके निर्देश दिये है। इसके अलावा सीएमओ ने सभी नोटिस भेज दी है आैर सख्त निर्देश है कि मरीज चाहे संदिग्ध हो तब भी सीएमओ कार्यालय को सूचित करें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.