लखनऊ। महानगर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती स्वाइन लू से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी। वह तीन दिन से हालत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर भर्ती चल रही थी। हास्पिटल प्रशासन ने इसकी जानकारी बुधवार को सीएमओ कार्यालय भेजी है। विशेषज्ञ डाक्टरों की आडिट रिपोर्ट में मरीज की मौत स्वाइन लू से होने की पुष्टि भी हो गयी है। अभी तक जिले में दो नये मरीज स्वाइन लू मिले है, जिनका इलाज के बाद हालत में सुधार है।
गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी अधेड़ (49) थाइलैंड में कपड़ों का व्यापारी थे। गत वर्ष 25 अक्टूबर को वह भारत निजी काम से आये थे। 18 जनवरी से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के साथ बुखार आना शुरू हो गया। तीमारदारों ने पहले स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत में कोई सुधार न होने पर तीमारदार मरीज को लेकर केजीएमयू गए। वहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद तीमारदार मरीज को लेकर महानगर स्थित मिडलैंड हॉस्पिटल में बीती 22 जनवरी को भर्ती कराया गया।
मरीज की हालत बिगड़ता देख मरीज को वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया। तीन दिन चले उपचार बाद उनकी मौत हो गई। निजी हॉस्पिटल ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को भेजी। स्वास्थ्य विभाग की डेट आडिट रिपोर्ट में मरीज की मौत स्वाइन लू से होने की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि गैर जनपद के एक मरीज की मौत हो चुकी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.