स्वाइन फ्लू से अब तक 542 मौत, 6803 केस का खुलासा

0
731

न्यूज। इस वर्ष स्वाइन फ्लू ने कई राज्यों में अपना प्रकोप दिखाया है। स्वाइन फ्लू के कारण इस वर्ष 542 लोगों की मौत हुई है, आश्चर्य की बात यह है कि इसमें से करीब 50 प्रतिशत मामले सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले हैं। एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर तक पहचान में आये 1,793 मामलों में से महाराष्ट्र में 217 मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है।

Advertisement

इसके बाद राजस्थान का नंबर है जहां इसी समयावधि में एच1एन1 के 1,912 मामलों में से 191 लोगों की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि गुजरात में 1,478 मामलों में से 45 लोगों के मरने की खबर है। देश में इस साल स्वाइन फ्लू के 6,803 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले साल यह आकंड़ा 38,811 था। पिछले साल एच1एन1 संक्रमणों के कारण 2,270 लोगों की मौत हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर तक दिल्ली में एक मौत हुई है आैर 111 मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने हाल ही में देश में मौसमी इन्फ्लूएंजा के प्रकोप की स्थिति की समीक्षा की थी। इसके बाद आवश्यक दिशा- निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराजस्थान में अब तक जीका के 125 केस
Next articleदीवाली में दो घंटे चला सकेंगे पटाखे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here