केजीएमयू : सुरक्षा गार्डो में ही जमकर होने लगी मारपीट

0
575

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को तीमारदारों आैर मरीजों को फटकारने वाले सुरक्षा गार्ड आज सुबह गेट पर आपस में ही मारपीट करने लगे तो वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। सुपरवाइजर व दो गार्डो के आपस में मारपीट होता देख भीड़ एकत्र हो गयी। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया। हुआ यू कि ट्रामा सेंटर के मेन गेट पर तैनात न मिलने पर सुपरवाइजर ने दो गार्डो को गैर हाजिर कर दिया। इन गार्डो ने गेट के पास खड़े होने की बात कहकर सुपरवाइजर से आपत्ति जताई। इससे नाराज सुपरवाइजर ने गार्डो से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। इस पर दोनों गार्ड नाराज हो गये आैर कुछ देर में गाली गलौज होते हुए दो पक्षों में ट्रॉमा के अंदर मारपीट शुरु हो गयी। मारपीट को देख अफरा-तफरी तो मच ही गयी।

Advertisement

तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। बताते चले कि ट्रॉमा सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था एसआईएस कंपनी के पास है। बुधवार सुबह सुपरवाइजर प्रदीप हाजिरी लेने के लिए ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान दो गार्ड अपने ड्यूटी स्थान पर खड़े नही मिले, तो उनकी गैर हाजिरी लगा दी। इसकी जानकारी दोनों गार्डो को हुई तो वह सुपरवाइजर पास पहुंचकर टॉयलेट जाने की बात कहकर आपत्ति जताई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि ट्रॉमा परिसर में मारपीट का मामला गंभीर है। कंपनी को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोहिया संस्थान की पार्किंग व्यवस्था सुधरेगी
Next articleहोम्योपैथिक कॉलेजों में अब शोध करने का कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here