सुपर हाई अलर्ट रहेगा स्वास्थ्य विभाग

0
972
Photo Source: http://medicaldialogues.in/

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी आगमन पर दो दिवसीय कार्यक्रम व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर रहेगा। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने मैदान पर बने अस्थायी चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस तैनाती की समीक्षा की। इसके अलावा राजधानी के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Advertisement

सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम रमाबाई मैदान में अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाया जा रहा है। इसमें आठ बिस्तर होगे, जो कि आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित होंगे। इनके साथ डाक्टरों की टीम, पैरामेडिकल स्टाफ तथा दवाएं भी मौजूद होगी। मंच के पीछे दो जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एएलएस रोगी वाहन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रमाबाई मैदान के प्रत्यके गेट पर दो- दो बीएलएस एम्बुलेंस व दो दो स्ट्रेचर उपलब्ध कराये जा रहे है। डा. बाजपेयी ने बताया कि इसके अलावा जहां पर ग्यारह पार्को में योग कार्यक्रम के मद्ेनजर एक- एक बीएलएस एम्बुलेंस उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि अमौसी एअरपोर्ट पर एक रोगी वाहन, दूसरा रोगी वाहन जानकीपुरम सीडीआरआई पर खड़ा होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रमाबाई मैदान के समीप अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख अस्पताल डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा अन्य प्रमुख अस्पतालों की इमरजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही सीएमओ कंट्रोल रूम की अलर्ट मोड पर रहेगा। इसके साथ ही जीवीके इएमआरआई संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी जितेद्र वालिया के मुताबिक रमाबाई मैदान पर 35 एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। इनमें 108 एम्बुलेंस की संख्या 30 होगी । जब कि एडंवास लाइफ सर्पोट एएलएस पांच मौजूद रहेगी।

Previous articleडफरिन में नहीं बन सका यह यूनिट
Next articleवैज्ञानिक आधुनिक ऋषि: प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here