kgmu में मेहनत व लगन से अध्ययन करें : कुलपति डा. सोनिया

0
48

लखनऊ। विश्व में केजीएमयू अपनी परम्परा व प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। यहां से अध्ययन के बाद मेडिकोज विश्व पटल पर केजीएमयू का नाम रोशन कर रहे हैं।

Advertisement

आप सभी सौभाग्यशाली हैं। आपको यहां अध्ययन का मौका मिला है। साथ ही मरीजों की सेवा भी कर सकेंगे। मेहनत और लगन से अध्ययन करें। मरीजों की समस्याओं का निराकरण करें। यह नसीहत केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कनवेंशन सेंटर में इंडक्शन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कही।
इसमें एमबीबीएस व बीडीएस 2025 बैच के छात्रों को केजीएमयू के इतिहास से रू-ब-रू कराया गया। कुलपति ने नए छात्रों को पेशे के प्रति जिम्मेदारी की शपथ भी दिलायी। इसके साथ ही वाइट कोर्ट सेरेमनी में उन्हें एप्रिन पहनाया गया।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहाकि आज से आप जार्जियन कहे जाएंगे। इतिहास के सुनहरे पन्ने में आपका नाम दर्ज हो गया है। केजीएमयू के तौर-तरीके सीखें। खूब मेहनत से पढ़ाई करें। ताकि अच्छे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर सकें। प्रथम वर्ष में एनॉटमी, फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री की क्लास होंगी।

डॉ. रश्मि कुशवाहा ने कहा कि नए छात्र सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाएं। यहां किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। रैगिंग से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हॉस्टल से लेकर क्लास तक सुरक्षा घेरे में लाया व ले जाया जाएगा। इसलिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। कार्यक्रम में डीन डा. वीरेन्द्र आतम सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।

Previous articleलोहिया संस्थान के दूसरे दीक्षांत में 297को मिलेगी उपाधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here