स्तन कैंसर पर विराम लगा सकता है अखरोट

0
789

न्यूज। स्वास्थ्य व दिमाग के लिए फायदेमंद माना जाने वाला अखरोट स्तन कैंसर प्रभावकारी है। अखरोट कैंसर को बढने से रोकने के अलावा उबरने में भी मददगार साबित हो सकता है।

Advertisement

‘न्यूट्रिशन रिसर्च” पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अध्ययन में कहा गया कि अगर किसी में स्तन कैंसर की पुष्टि है तो करीब दो सप्ताह तक हर दिन दो आैंस अखरोट खाने से उसके जीन व्यवहार में उल्लेखनीय बदलाव आ सकता है।

अमेरिका में मार्शल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डब्ल्यू एलेन हार्डमैन ने बताया कि चुहिया पर यह प्रयोग कि या गया है। उस पर किए गए प्रयोग में पाया गया अखरोट के सेवन ने स्तन कैंसर के बढने की गति धीमी हुई आैर इसका खतरा भी कम हुआ।

हार्डमैन ने कहा, ”इस शोध के आधार पर हमारी टीम ने अनुमान लगाया कि अगर किसी महिला में स्तन कैंसर की पुष्टि होती है तो अखरोट के सेवन से उसके जीन व्यवहार में बदलाव आयेगा। इस बदलाव से महिला में स्तन कैंसर फैलने की गति कम होगी आैर बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी।”

पहले चरण के नैदानिक परीक्षण में स्तन कैंसर से पीड़ित कुछ महिलाओं को प्रतिदिन दो आैंस अखरोट खिलाए गए आैर पाया गया कि अखरोट खाने से उनके जीन व्यवहार में काफी बदलाव हुआ।

हार्डमैन ने कहा, ”इन नतीजों से इस अवधारणा को बल मिलता है कि अखरोट का सेवन मनुष्यों में कैंसर बढने की गति कम कर सकता है आैर मरीज को इस बीमारी से उबरने में मदद मिल सकती है।””

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमौके पर नही मिलता स्ट्रेचर, पीआरओ भी दे देता है टेलर
Next articleआपको व आपके बच्चें की इस क्लीनिक में छूटेगी मोबाइल की आदत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here