लखनऊ। शहर में दो आैर मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज का डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे मरीज को घर में अाइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों के परिजनों की जांच पड़ताल करने के बाद टेमी फ्लू दवा दे दी है। स्वाइन फ्लू से राजधानी में अब तक एक मरीज की मौत हो चुकी है वही दस मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुका है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार एलडी ए कालोनी कानपुर रोड निवासी मंजु सिंंह अपने पुत्र व पुत्री के साथ पूना से लौटे है। वहां से लौटने के बाद उनके पुत्र को सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत बनी हुई थी। उनको स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया गया, जिससे अब उनको राहत है। वही मंजु सिंह को 29 जून को हल्का बुखार तथा ठंड लगने की शिकायत हुई तो परिजनों के कहने पर कैलपाल 650 गोली खा ली। उनका बुखार तो उतर गया लेकिन कुछ घंटो बाद पुन: तेज बुखार, गले में खराश तथा कमजोरी महसूस करने लगी। स्थानीय डाक्टर ने जांच पड़ताल के बाद इंफ्लुएंजा एच वन एन वन की जांच कराने की सलाह दी।
तीस जून को पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद उन्हें जांच करा का वापस घर ले आये। जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद अब उन्हें व परिजनों को टेमी फ्लू की दवा दे दी गयी है आैर घर पर ही रहकर आराम करने का परामर्श दिया गया। डाक्टरों के अनुसार पहले से अब बेहतर हालत है। दूसरे मरीज राकेश सदर निवासी है। राकेश के परिजनों के अनुसार 21 जून से बुखार आ रहा है। सदर में स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया जा रहा था। जहंा बुखार ठीक न होने पर जेल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां पर डाक्टरों ने जांच करने के बाद एचवन एनवन की जांच कराने की परामर्श दिया। उन्हें परिजन पीजीआई इमरजेंसी ले गये। जहां पर उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया गया। परिजन यहां से लोहिया अस्पताल ले गये। जहां पर जांच कराने के बाद स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। उनका इलाज चल रहा है।