शहर हाईअलर्ट

0
900

लखनऊ। कोरोना को महामारी घोषित किए जाने बाद तथा राजधानी में एक मरीज की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों व सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये है। ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। पहले चरण में दो अस्पतालों में करीब डेढ़ सौ बिस्तरों को रिजर्व कि या जा रहा हैं। सीएमओ ने सभी अस्पताल प्रभारियों को बिस्तर समेत इलाज के अन्य संसाधान को चाक चौंबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

कोविड -19( कोरोना) को महामारी घोषित किया गया है। महामारी को लेकर अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड में बिस्तर व अन्य संसाधन बढ़ाने शुरू कर दिये गये है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी की ओर से सीएमओ को पत्र भेजकर लोकबंधु व औरंगाबाद स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में बिस्तर रिजर्व किए जाने के निर्देश दिए हैं। लोकबंधु अस्पताल में करीब 165 बिस्तर पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। जहां पर 100 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड के लिए रिजर्व किए जा रहे है। इसी तरह ईएसआई हॉस्पिटल में पहले चरण में 65 बिस्तर का आईसोलेशन वार्ड बनाए जाने की तैयारी चल रही है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल कहना है कि कोरोना को महामारी के तौर पर लिया जा रहा है। इसे लेकर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही वेंटीलेटर व अन्य संसाधान मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केजीएमयू के आइशोलेशन में मरीज को भर्ती करने के साथ ही वहां की लैब में कोरोना ने नमूनों की जांच की जा रही है। पीजीआई में भी आइशोलेन वार्ड तैंयार हो गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपाजिटिव मरीज मिलने के बाद मचा हड़कम्प
Next articleगुर्दे से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर मरीजों ने इनाम जीते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here