लखनऊ। राजधानी में एक बच्चे ंंकी डेंगू से मौत हो गयी। एक हफ्ते में यह दूसरी मौत है। काकोरी निवासी लड़की को गंभीर हालत में बीती रात बलरामपुर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने बाद केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया,लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। वहां से गंभीर हालत देखते हुए फिर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरोंं ने लड़की की जांच पड़ताल बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा राजधानी में आलमबाग, ऐशबाग, माल, रेडक्रास, अलीगंज, गोसाईगंज, इंदिरा नगर, एनके रोड, सरोजनी नगर आदि में 27 डेंगू के मरीज मिले है। इसके साथ ही सर्वेक्षण में 27 घरों को नोटिस दी गयी है।
काकोरी निवासी रविराज की बेटी निजी स्कूल में सातवीं क्लास की छात्रा थी। करीब पांच दिन पहले उसे बुखार आ रहा था। परिजनों ने वॉयरल फीवर समझकर नजदीकी अस्पताल से दवा ले ली। फिर भी बुखार में कोई राहत नहीं मिलने पर पिता ने फिर नजदीकी अस्पताल में दिखाया, मगर डॉक्टर ने डेंगू की जांच तक नहीं करायी। शनिवार रात को लड़की को उल्टी होने लगी। परिजनों ने उल्टी की दवा दी तो वह बंद हो गयी, मगर बुखार नहीं उतरा। रविवार शाम अचानक लड़की की हालत गंभीर हो गयी। आनन-फ ानन में परिजन उसे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां पर भर्ती करने के बाद डेंगू की कार्ड टेस्ट जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने हालत बिगड़ता देख लड़की को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। परिजन मरीज की जान बचाने के लिए पहले चरक अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने छात्रा की ईसीजी समेत अन्य जांचें करायी। तेजी से तबियत बिगड़ती देख लड़की को फिर ट्रॉमा सेंटर वापस भेज दिया। वहां पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने रात में जांच पड़ताल बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमओ डॉ. मनोज का कहना है, लड़की की कार्ड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।