लखनऊ । राजधानी लखनऊ कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिला है। वाराणसी के बाद कोरोना ने दूसरे जिलों में पांव पसारना शुरू कर दिया है, बृहस्पतिवार को लखनऊ में जहां कोरोना का एक नया मरीज सामने आया, वहीं पर वाराणसी में फिर दो व मेरठ में एक नये मरीज के मामले सामने आए है। ऐसे में कुल चार कोरोना के नये मरीज सामने आये हैं। वैसे वर्तमान में राजधानी में कुल 2, वाराणसी में 4 संक्रमित आैर मेरठ में भी कोरोना का एक नया मरीज है।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राजधानी लखनऊ में पहला मरीज पीजीआई में मिला, जबकि दूसरा मरीज बृहस्पतिवार को आशियाना क्षेत्र में पाया गया। सर्दी-बुखार के बाद मरीज ने जब जांच करायी तो रिपोर्ट पाजिटिव आयी। इस प्रकार राजधानी में कोरोना के दो मरीज सामने आये हैं। इसी तरह काशी हिंदू वि·ाविद्यालय के एक कर्मचारी और निजी अस्पताल में बिहार से आया एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। एक काशी हिंदू वि·ाविद्यालय के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के लैब में काम करने वाले कर्मचारी है, जिन्हें सर्दी जुकाम की समस्या थी आज जांच में वह कोरोना संक्रमित मिले।
इसके बाद वो बीएचयू कैंपस में होम आइसोलेटेड है। इसके साथ ही दूसरे मरीज आरा बिहार के रहने वाले है जो बनारस एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने आया था संक्रमित मिला है। उसे सांस लेने में तकलीफ है उसका इलाज चल रहा है। इस तरह वाराणसी में कोरोना के कुल चार मरीज सामने आये हैं। इसी तरह मेरठ के जागृति विहार निवासी 25 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती दिल्ली में पढ़ाई करती है। बुखार होने की वजह से युवती घर लौटी थी, जांच में युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई।