-कक्षा 9 से 12 तक कक्षाएं 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगी
लखनऊ । राजधानी में शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी विशाख जी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित समस्त परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक 08 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के बजाय अब सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी।
जिला प्रशासन का मानना है कि देर से कक्षाएं शुरू होने से शीतलहर और घने कोहरे के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय स्तर पर अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।












