स्कूली पाठ्यक्रमों में मोटापे जैसे रोगों की हो पढ़ाई: एम्स

0
541
Photo Credit: ndtvimg.com

न्यूज – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्कूली बच्चों में तेजी से मोटापा बढ़ने की घटनाओं को देखते हुए उनके पाठ्यक्रम में मोटापा की रोकथाप से सम्बंधित पाठ को शामिल करने की मांग की है। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर नवल के. विक्रम और डॉ. राजेश खड़गावत ने मोटापा की रोकथाम के लिए जन जागरण व्याख्यान कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही। इन डॉक्टरों ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों में अब मोटापा तेजी से फैल रहा है। पहले यह अमीर देशों में देखा जाता था, पर खान पान की संस्कृति बदलने और आधुनिक जीवन शैली के कारण यह भारत में भी तेजी से फैलता जा रहा है और बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।

Advertisement

इन डॉक्टरों का कहना था कि शहरों में यह समस्या अधिक है क्योंकि शारीरिक श्रम और खेलकूद हमारे जीवन से कम होता जा रहा है। बच्चे टेलीविजन, मोबाइल और कंप्यूटर से चिपके रहते हैं। मोहल्लों में खेल के मैदान कम हो गए हैं। सभी स्कूलों में खेल के मैदान नहीं। सरकारी विद्यालों में तो कुछ है भी, लेकिन छोटे निजी विद्यालयों में खेल के मैदान नहीं हैं। इसके अलावा फास्ट फूड की संस्कृति और वसा युक्त खाद्य पदार्थ के कारण मोटापा बढ़ रहा है। परीक्षा और प्रतियोगिता के दवाब के कारण बच्चे पढ़ाई पर अधिक समय दे रहे है। वे कसरत नहीं कर पा रहे हैं। इन सबका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा और वे मोटापा के शिकार हो रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या विद्यालयों में मोटापे की समस्या को उनके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। इन डॉक्टरों ने कहा कि बिल्कुल पाठ्यक्रमों में इसे शामिल किया जाना चाहिए ताकि बच्चे इसकी रोकथाम के उपाय बचपन से ही करें। इन डॉक्टरों ने कहा कि पाठ्यक्रम में शामिल होने से छाा सचेत रहेंगे और वे अपने खानपान विशेषकर फ़ास्ट फ़ूड को नियंाित कर सकेंगे। यह कहे जाने की देश में खान पान की कोई राष्ट्रीय नीति नहीं है और पौष्टिक आहार की जगह जायकेदार और मसालेदार खाद्य पदार्थ खाने की परंपरा है, इन डॉक्टरों ने कहा कि नीति बनाना सरकार का काम है।

हमारा काम सुझाव और सतर्क करना है। वैसे भी हम खान पान पर विशेष ध्यान नहीं देते। झट एक समोसा और ब्रोड पकौड़ा खा लेते हैं यह ठीक से जानते भी नहीं कि इसमे कितनी कैलोरी है और खाने के बाद कैलोरी को घटाने का कोई प्रयास नहीं करते। इसलिए मोटापा बढ़ता है पर बच्चों में मोटापा रोकना जरूरी है क्योंकि इससे देश की उत्पादकता प्रभावित होगी। अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। तभी इस पर नियंाण हो सकेगा। इन डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि फिट इंडिया कार्यक्रम से स्कूलों में स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा। यह एक अच्छी योजना है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनकल रोकने के लिये गत्ता पहनाकर ली परीक्षा
Next articleस्पाइन में दर्द बना रहे तो हो सकती है दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here