लखनऊ । सांतवे वेतनमान व भत्ते नहीं मिलने पर गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों व नर्सो ने शाम चार से पांच बजे तक निदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। दूूसरे दिन किये गये प्रदर्शन के बाद लोहिया संस्थान के नर्सेज संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि सभी लोग एक जुट है, अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन हड़ताल तक पहुंच सकता है।
मांगों को लेकर लोंिहया संस्थान के कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ ने शाम चार से पांच बजे तक आंदोलन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन शाम को निदेशक कार्यालय के बाहर किया जाता है। अमित शर्मा ने बताया कि अभी प्रदर्शन सांकेतिक है। बिना कोई काम काज प्रभावित किये बिना शंातिपूर्वक आंदोलन किया जा रहा है। मंाग पत्र सौंपा जा चुका है। दूसरे दिन कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ ने निदेशक कार्यालय के सामने एक जुट होकर प्रदर्शन किया। सभी ने एक जुट होकर कहा कि शासन लगातार उनकी मांगों को नजर अंदाज करता आ रहा है।
‘अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.