सस्ती दवा के नाम पर अभद्रता करने वाले गिरोह का खुलासा

0
731

लखनऊ । एसजीपीजीआई में सस्ती दवा दिलाने के नाम पर मरीजों और तीमारदारों को परेशान करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है। इन चार युवकों के खिलाफ पीजीआई प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके आरोपितों को जेल भेज दिया है। तीमारदारों की शिकायत पर पीजीआई प्रशासन की जांच में ये युवक पकड़े गए। पकड़े गए युवकों में सुशील कुमार, मुकेश रावत, शुभम व रमेश आदिवासी जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।
पीजीआई के प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह के मुताबिक सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मियों को मुख्य गेट पर लगाया गया था। गेट के कई दिन तक सुरक्षाकर्मियों को दर्जन भर से ज्यादा युवक संदिग्ध दिखे।

Advertisement

इन पर सुरक्षाकर्मियों ने लगातार उन पर नजर रखनी शुरू की। यह लोग अस्पताल से दिखाकर लौटने वाले मरीजों और तीमारदारों को सस्ती दवा दिलाने की बात कहकर यह युवक पीजीआई के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर पर ले गए। यहां पर दवा में कोई छुट न मिलने पर तीमारदारों के विरोध किया तो इन युवकों ने उनके साथ अभ्रदता के साथ ही उन्हें धमकाया भी। पीछे से आए सुरक्षाकर्मियों ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों ने उन मेडिकल स्टोरों के नाम भी बताएं, जिनके लिए वह काम कर रहे थे। उन्हें के कहने पर वह गेट व ओपीडी में मरीजों को शिकार बनाते थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडा. केके सिंह की बर्खास्तगी का आदेश रद्द
Next articleयहां सुंदर हो सकती है आपकी नाक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here