लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में पॉलीथीन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को इससे संबंधित आदेश भेज दिया गया। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सभी अस्पतालों में पॉलीथीन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सोमवार से अस्पतालों में अभियान चलाया जाएगा। दोबारा पॉलीथीन के साथ पकड़े गए तो जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा पान-मसाला व सिगरेट का प्रयोग करते पाया गया, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि पान-मसाला का पाउच भी पॉलीथीन का होता है। सख्ती से आदेश पर अमल किया जाएगा।
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्लॉस्टिक के कप और गिलास आदि का भी प्रयोग हो रहा है। यदि 50 माइक्रोन से कम की प्लॉस्टिक का इस्तेमाल पाया गया तो जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बलरामपुर, लोहिया, सिविल, झलकारीबाई, डफरिन, लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई, टीबी संयुक्त चिकित्सालय, बीकेटी स्थित साढ़ामऊ हॉस्पिटल, आठ बाल महिला चिकित्सालय, नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 52 हेल्थ पोस्ट सेंटर का संचालन स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.