लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को शुक्रवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनका इलाज चल रहा था आैर आज उन्हें इंटरनल यूरेनल संबंधी दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया है।
बताते है कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति रेप मामले में जेल में हैं। जेल से उनका इलाज केजीएमयू में शुरू किया गया था। वह मार्च महीने में पेशाब सम्बधी दिक्कत होने पर यूरोलॉजी की ओपीडी में इलाज कराने आए थे। यहां पर जांच के बाद उन्हें दवा दे दी गयी थी। परन्तु दवाओं से आराम नहीं मिलने पर डाक्टरों के परामर्श के बाद शुक्रवार को उन्हें यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कर लिया गया है। ठीक होने तक उनका इलाज यहीं किया जाएगा।
मीडिया प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री को प्रोस्टेट की समस्या होने के अलावा यूरेनल सम्बधी अन्य कई तरह की दिक्कतें हैं। डाक्टरों ने जांच में उनके कमर में दर्द, बुखार भी बताया है। उन्हें पूरी जांच के लिए भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि आवश्यकता पड़ने पर सर्जरी भी की जाएगी। जो जांच करायी गयी है उसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.