संक्रामक बीमारियों पर मिलकर काम करेंगे केजीएमयू व यूएसए

0
647

लखनऊ। संक्रामक रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए केजीएमयू और यूएसए की टेक्सास टेक्नीकल यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेस ने निर्णय लिया है कि वह भविष्य में इस मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे। यूएसए से आए चिकित्सकों के साथ एक कार्यशाला भी की गयी जिसमें संक्रामक रोगों पर कई बातें सामने आयीं जिसके बाद यह तय किया गया कि ट्रोपिकल इनफेक्सस डिजीज का केन्द्र केजीएमयू में बनाया जाए। यह जानकारी प्रो. डी. हिमांशु ने दी।

Advertisement

इस मौके पर केजीएमयू के संक्रामक रोग यूनिट डिपार्टमेंट ऑफ मेेडिसिन के प्रमुख डॉ. हिमांशु ने संक्रामक रोगों पर लगाम लगायी जानी जरूरी है। बीते कुछ वर्षों में कुछ नये संक्रामक रोग मिले जिनके लक्षण तो पुराने रोगों से मिलते हैं लेकिन बैक्टीरिया आदि अलग है। अत: जरूरी है कि उन पर रिसर्च हो और बीमारियों का सही कारण पता कर इलाज खोजा जाए। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने टेक्सास टेक्नीकल यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेस से आए चिकित्सकों के एक सात सदस्यीय दल को प्रमाण पत्र दिए। बीती सात अप्रैल को शुरू हुई कार्यशाला मंगलवार को समाप्त हो गयी।

कार्यशाला में भाग लेने वालों में मु य रूरू से टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. फातिमा लीवेंट एवं डॉ. मेरियल लेसी शामिल हुए। डॉ. डी. हिमांशु ने बताया कि भविष्य में दोनों संस्थान द्वारा ट्रोपिकल इनफेक्सस डिजीज का केन्द्र केजीएमयू में बनाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मरीजों के परीक्षण के साथ ही बीमारी एवं उसके उपचार पर चर्चा की गई। इस दौरान एंटी माइक्रोबाइल स्टीवर्डशिप प्रोग्राम की ट्रेनिंग भी कराई गई, जिसमें यह कहा गया कि एंटीबायोटिक्स के कम से कम इस्तेमाल से मरीजों का उपचार किया जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडॉ. वेद प्रकाश बने पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष
Next articleदिमागी तरंगों से खोजा जायेगा डिप्रेशन का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here