लखनऊ। 63वें ऑल इंडिया आब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलॉजी (एआईसीओजी 2020) में आज स्त्री एवं बाल सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज की एसिड, रेप, बर्न, थैलीसीमिया, कैंसर आदि बीमारियों व समस्याओं से संघर्ष करके नया मुकाम बनाने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कि या। इस अवसर पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में एसिड, रेप, बर्न, थैलीसीमिया, कैंसर आदि बीमारियों व समस्याओं से संघर्ष करके समाज में स्थान बनाने वाली महिलाओं ने अपने- अपने अनुभव को साझा किया। इन महिलाओं को उत्साह वर्धन करते हुए अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा कि महिला कहीं भी हो, वह समाज के उत्थान के विषय में ही सोचती है। कई बार देखा गया है कि परिवार के लोगों का सहयोग न मिलने पर अकेले ही संघर्ष करके पहचान बनाती है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं महिलाओं के हितों की रक्षा करते हुए उन्हें समाज में स्थान दिलाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. तृप्ति बंसल ने कहा कि गायनोकोलॉजिस्ट डाक्टर सिर्फ महिलाओं की बीमारियों का ही नहीं, उनके साथ हर स्तर पर कंधे से कं धा मिलाकर सहयोग करती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.