लखनऊ। रेजिडेंट डॉक्टर के बाद अब केजीएमयू के कर्मचारी मास्क व सैनेटाइजर न मिलने पर आक्रोशित हो गए। कर्मचारियों का आरोप है कि फीवर क्लीनिक विभाग में तैनात कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर तथा ग्लव्स जल्द से जल्द दिया जाए। ताकि कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बच सके।
बताते चलें केजीएमयू में 10 हजार से ज्यादा नियमित व संविदा पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। काफी संख्या में कर्मचारियों का इलाज के दौरान सीधा सामना मरीजों से होता है। पहले कोरोना संक्रमण के बावजूद केजीएमयू में कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है। इस संबंध में कर्मचारी परिषद ने केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार और कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी से भेंट कर मांग पत्र सौंपा। सभी क्लीनिक विभागों में तैनात कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है।
कर्मचारियों ने कहा कि जिन विभागों का अभी काम नहीं है उनके कर्मचारियों को न बुलाया जाए। परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कहा कि एनॉटमी, फिजियोलॉजी, सीएफआर दूसरे विभाग के डॉक्टर व कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने की जरुरत नहीं है। इससे बेवजह की अस्पताल में भीड़ जुट रही है। जरूरत हो तो इन विभागों के सिर्फ 50 प्रतिशत डॉक्टर व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।
ये भी की मांगे –
- लॉक डॉउन पास विभागाध्यक्ष अपने स्तर से जारी करें। ताकि कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
- थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराएं जाएं।
- दंत संकाय में ओपीडी का संचालन नहीं हो रहा है लिहाजा सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाए।
- गर्भवती महिला कर्मचारी व अंग प्रत्यारोपण करा चुके कर्मचारियों को अवकाश दिया जाए।
- छात्रावास और सभी विभागों में तैनात नॉन क्लीनिक कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.