लखनऊ – आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम अमौसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने किया ।इस चिकित्सालय का नामकरण भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न ,स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर किया गया है ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि यह भवन डूडा द्वारा स्वास्थ विभाग को उपलब्ध कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वे जन जन के नेता थे तथा लखनऊ के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। उनको श्रद्धांजलि स्वरूप आज इस चिकित्सालय का नामकरण भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमौसी, नादरगंज किया गया है।
उन्होंने मंत्री को अपने अति व्यस्त कार्यक्रम में से समय देने हेतु आभार भी व्यक्त किया । मंत्री ने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और अटल बिहारी वाजपेई की याद में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि छोटे से गांव में सारी सुविधाएं दी जा रही है, जो प्रशंसनीय है ।उन्होंने बताया कि यहां गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच तथा प्रसव की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान का उल्लेख भी किया, जिसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी सभी को दी जानी चाहिए।
उन्होंने चिकित्सालय के बारे में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष ),स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष), ए एन एम की तैनाती की गई है। कुष्ठ रोगियों के उपचार की सुविधा भी यहां मिलेगी ।मंत्री महोदया ने उपस्थित बच्चों से पूछा कि उन्हें एमआर का टीका लगा है अथवा नहीं ,इस पर कुछ बच्चों ने हाथ उठाकर बताया कि उन्हें एम आर का टीका स्कूल में लगाया जा चुका है ।उन्होंने कहा कि सभी 15 वर्ष से छोटे बच्चों को एम आर का टीका लगवाना चाहिए तथा समय-समय पर जो भी टीकाकरण होता है, अवश्य करवाएं । उन्होंने कहा कि आज हम लोग सुशासन दिवस भी मना रहे हैं ,जो भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की याद में मनाया जा रहा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वह एक उदार व्यक्तित्व के स्वामी थे।
उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों व चिकित्सकों की ड्यूटी यहां लगाई गई है ,वह रोजाना यहां समय से आए और जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्याएं भी बताई, मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वह सभी समस्याओं के समाधान हेतु भरसक प्रयत्न करेंगी। इस अवसर पर निदेशक पीएचसी डॉ पुष्पा अग्रवाल ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके बाजपेई ,डॉ अजय राजा ,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बी के सिंह , डॉक्टर आर वी सिंह,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी त्रिपाठी जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी श्री योगेश रघुवंशी ,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर डॉ चंदन सिंह यादव भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एस के सक्सेना ने किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.