लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ। संजय भटनागर ने लोगों से अपील की है कि 60 साल से ऊपर व 45 से अधिक उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं और खुद को और समुदाय को को विभाजित से सुरक्षित करने में सहयोग करें। मास्क लगवाने, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथों को से 40 सेकेण्ड तक साबुन व पानी से धोते रहें। इन सावधानियों को अपनाकर कोरोना से बच सकते हैं | हमें दवाई के साथ कड़ाई भी करनी है, तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 33 चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक प्रात: 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोविभाजन की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है | यह चिकित्सालय हैं – राम मनोहर लोहिया अस्पताल गोमती नगर, संजय गाँधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (सगड़ी), किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, सहदामऊ, लोक प्रबंधधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, एलडीए कॉलोनी, बलरामपुर अस्पताल, गोलागंज, भवरगंज देवरस अस्पताल, महानगर, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल), रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय, वीरंगना अलिस्बाई महिला चिकित्सालय, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग, चंदन नगर, अलीगंज, अलीगंज, अलीगंज , रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, तुड़ियागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बक्शी का तालाब, चिनहट, मॉल, गोसाईंगंज, ग्रामम्बा, काकोरी, मलिहाबाद,
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल), लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम में कोविक्सीन लगायी जा रही है |
उपरोक्त के अतिरिक्त 37 स्वास्थ्य केन्द्रों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को प्रातः 9:30 से शाम 5 बजे तक को लाभांशकरण की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है | यह चिकित्सालय हैं – नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आईआईएम रोड, जानकीपुरम और खुर्रम नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग के अधीन नगरीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र नाका और राजेंद्र नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर के अधीनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र खरगापुर, सुग्गामाऊ और उजरियांव, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर और छितवापुर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवान और दौलतगंज, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदर नगर तेलीबाग और थला मोहम्मदी ,
वरिष्ठ नागरिक कोरोना टीकाकरण यहां कराएं: सीएमओ
Advertisement