रोमांच के लिये पीते है कॉफी, बीयर : शोध

0
631

न्यूज। काफी आैर बीयर को ज्यादातर लोग मजे आैर रोमांच के लिए पीते है। इस बात को अमेरिका में एक विश्वविद्यालय के अध्ययन में निकला है। अध्ययन में कहा गया है कि कॉफी या बीयर पीने की हमारी प्राथमिकता इन पेय पदार्थों के स्वाद पर आधारित नहीं होती बल्कि इन्हें पीने से हम कैसा महसूस करते हैं। अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय से वैज्ञानिकों ने हमारे स्वाद लिये जिम्मेदार जीन में विविधता की तलाश की, जिससे कि पेय पदार्थों को पीने की हमारी प्राथमिकता का पता चल सके, क्योंकि इन्हें समझने के बाद ही लोगों के खान-पान में फेरबदल के तरीके को समझने में मदद मिल सकती है।

Advertisement

उन्होंने ब्रिाटेन के बायोबैंक में 3,36,000 लोगों को परोसे गये कड़वे आैर मीठे स्वाद वाले पेय पदार्थों की संख्या की गणना की। शोधकर्ताओं ने कड़वे आैर मीठे स्वाद वाले पेय पदार्थों के सेवन पर उनके जीन आधारित संबंध का अध्ययन किया।

यह अध्ययन ‘ ह्रूमन मॉलेक्यूलर जेनेटिक्स” में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन से यह पता चलता है कि कड़वे या मीठे स्वाद वाले पेय पदार्थों की हमारी प्राथमिकता हमारे स्वाद के लिये जिम्मेदार जीन में विविधता के कारण नहीं बल्कि इन पेय पदार्थों को लेकर मनोवैज्ञानिक सक्रियता पैदा करने वाले जीन पर आधारित होती है।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोध में कहा गया कि, ”हमारी प्राथमिकता को रेखांकित करने वाली आनुवंशिकी ऐसे पेय पदार्थों को लेकर हमारे मनोविज्ञान को सक्रिय करने वाले घटक से संबंधित होती है।”

वैज्ञानिकों के एक बयान में कहा, ”कॉफी आैर शराब पीने के बाद लोग जैसा महसूस करते हैं, उसे वे उसी रूप में पसंद करते हैं। इसलिए लोग इन पेय पदार्थों को पीते हैं। यह स्वाद की वजह से नहीं है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति केजीएमयू में भर्ती
Next articleबच्चे की मौत, लापरवाही के आरोप पर हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here