रोबोट की हेल्प से 100 मयोमेक्टोमी सर्जरी कर दिया…

0
655

अपोलो हॉस्पीटल्स प्रशासन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां रोबोट की सहायता से महिलाओं के गर्भाशय से जुड़ी विशेष प्रकार की 100 से अधिक मयोमेक्टोमी सर्जरी की गयी है। यह उनके हास्पिटल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रोबोट से सर्जरी के दौरान महिलाओं के गर्भाशय से पीड़ाजनक अवाछंनीय उत्तक हटाया जाता है, जिसमें ब्लड लॉस व अन्य दिक्कतें न के बराबर होती है।

Advertisement

अपोलो हॉस्पीटल्स प्रशासन ने जारी एक बयान में कहा कि अपोलो हेल्थ सिटी के मिनिमल एसेस एंड रोबोट सर्जन की वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रमा सिन्हा है। डा. सिन्हा ने दक्षिण एशिया में रोबोट की सहायता से इतनी बड़ी संख्या में मयोमेक्टोमी सर्जरी की है। इस विशेष प्रकार की सर्जरी के कारण उनकी यह विशिष्ट पहचान बनी है।

उन्होंने बताया कि यह रोबोटिक सर्जरी उन महिलाओं के लिए कारगर है जो गर्भधारण करना चाहती हैं या अपना गर्भाशय बचाए रखना चाहती हैं, उनके गर्भाशय से अवाछंनीय रोगजनक उत्तक को हटाना मयोमेक्टोमी कहलाता है। उन्होंने बताया कि आम तौर पर इस सर्जरी के दौरान पूरा गर्भाशय को निकाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सर्जरी के अन्य क्षेत्रों में भी रोबोटिक सर्जरी शुरु हो रही है। इस प्रकार की सर्जरी में मरीज को बहुत कम परेशानी का सामना करना होता है। अक्सर टारगेटट सर्जरी से मरीज का ब्लड लॉस भी बहुत कम होता है।

Previous articleनौकरी से निकालने की चेतावनी, हो गया हंगामा
Next articleसंक्रमण पर नियंत्रण नही, तो कैंसर से ज्यादा होगी मौत :डा. शीतल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here