लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुछ रेजीडेंट डाक्टरों ने उत्पीड़न की शिकायत की है। उनका आरोप है कि निर्धारित समय से ज्यादा काम कराया जाता है। केजीएमयू प्रशासन ने उत्पीड़न की शिकायत पर विभागीय जांच के निर्देश दे दिये है। केजीएमयू के लगभग सभी विभागों में रेजीडंेट डाक्टर काम करते है। इनमें सर्जरी विभाग, न्यूूरो सर्जरी, मेडिसिन विभाग, पल्मोनरी, आर्थोपैडिक विभाग में रेजीडेंट मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण लगातार काम करते रहते है। ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी से लेकर वार्डो तक तैनात है। इनमें कुछ विभागों के रेजीडेंट डाक्टरों ने समय से अधिक काम करने की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में की है। इनका आरोप है कि निर्धारित ड¬ूटी के अतिरिक्त उनसे काम कराया जाता है।
अगर कोई चला जाता है, तो उसका उत्पीड़न किया जाता है। इस कारण उन्हें दैनिक दिनचर्या का काम करना भी कठिन हो जाता है। इन शिकायतों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ विभाग ऐसे है जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा होती है आैर इस कारण बिना काम पूरा किये जाने में ऐतराज जताया जाता है। उनका कहना है कि कुछ रेजीडेंट ऐसे होते है जो कि काम को सीखना कम चाहते है आैर अवकाश ज्यादा चाहते है। अक्सर ऐसी शिकायत आती रहती है। शिकायतों के आधार पर विभाग प्रमुख से जांच करके शिकायतों का निदान किया जाता है।