Kgmu में नर्सिंग स्टाफ की निकली भर्तियां

0
507

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नर्सिंग स्टाफ की भर्तियां होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। विज्ञापन भी जारी हो गया है। केजीएमयू प्रशासन ने तीन से चार माह में भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जतायी है। नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के बाद नये विभागों के संचालन में दिक्कत नहीं होगी आैर मरीजों को और उच्चस्तरीय इलाज मिल सकेगा।

Advertisement

केजीएमयू वर्तमान में 700 नियमित पदों पर नर्स तैनात हैं, इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 150 नर्स प्रतिनियुक्त पर तैनात हैं। संविदा पर लगभग एक हजार नर्स कार्य कर रही हैं। रिक्त पदों पर केजीएमयू प्रशासन ने 1276 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती होगी, जिसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे।
केजीएमयू प्रशासन ने पिछली बार लोक सेवा आयोग से 450 पदों पर नर्सों की भर्ती की थी। इस बार केजीएमयू प्रशासन ने अपने खुद भर्ती कराने का निर्णय लिया है। कुलसचिव रेखा एस चौहान की तरफ से 20 जून को विज्ञापन की नोटिस भी जारी कर दी गई है।

जिम्मेदार अधिकारियों का मानना है कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया होने से 240 बेड के आर्थो सेंटर और 100 बेड के लारी कॉर्डियोलॉजी के विस्तार में सहायता होगी। इन दोनों सेंटर के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। उपकरण आदि लगाने का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। यहां पर बर्न यूनिट के विस्तार को रफ्तार मिलेगी। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर, मेडिसिन, न्यूरो समेत दूसरे विभागों में भी नर्सों की तैनाती होने से कमी दूर होगा।

Previous articleअच्छे पाचन तंत्र के लिए योगाभ्यास ज़रूरी : डा. आकाश
Next articleगंभीर बीमारियों के इलाज में दी जाएगी भरपूर आर्थिक सहायता: सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here