लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती जल्दी की जाएगी। नौ महीने गुजर जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी आयुर्वेद डॉक्टरों के साक्षात्कार की तारीख निर्धारित नहीं कर पाए थे। डीएम ने चयन प्रक्रिया के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है, जिनके जरिये अब डॉक्टरों का चयन होगा। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इंटव्यू की तारीख फाइनल की जाएगी।
्
सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट संचालित की जा रही है। इन यूनिटों में आयुष के डॉक्टर की कमी चल रही है। एनएचएम ने बीते 2024 दिसंबर में जिले में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का निर्णय लिया था। पहली बार इंटरव्यू में शामिल होने से पहले डॉक्टरों ने फार्म भरकर सीएमओ आफिस में जमा कराया गया था। 21 पद के सापेक्ष में लगभग 2200 डॉक्टरों ने फार्म भरकर जमा किया था। आंकड़ों को देखा गया तो एक पद के सापेक्ष 105 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। काफी प्रयास के बाद भी स्वास्थ्य विभाग नौ माह बीतने बाद भी इंटरव्यू की डेट निर्धारित नहीं कर पाया।
महत्वपूर्ण बात यह है आस पास के जिलों में आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जिले के सीएमओ ने पूरी का ली है। लखनऊ में चयन प्रक्रिया अटकी पड़ी थी। डॉक्टरों की चयन प्रक्रिया के लिए डीएम ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें सीडीओ, सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य कोषाधिकारी को शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इंटरव्यू की डेट फाइनल हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह का कहना है आयुर्वेद डॉक्टरों के साक्षात्कार की डेट अगस्त में ही तय हो जाएगी। सितंबर महीने तक इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।